सीधी कार्रवाई   Direct Action Day 1946


   सत्ता में आने और चुनाव जीतने के बाद भी दंगे करवाना और हिंदुओं को मारना ये समझना थोड़ा मुश्किल है तो चलिए चलते हैं आजादी से पहले जब मुस्लिम लीग मुस्लिम बहुल क्षेत्र है ब्रिटिश सरकार के साथ गठबंधन में होते हुए भी बंगाल में डायरेक्ट एक्शन के नाम पर बहुत बड़ा नरसंहार किया

Direct Action Day 1946


 उन दिनों में बंगाल की स्थिति विशेष रूप से जटिल थी प्रांत में मुसलमानों ने अधिकांश आबादी का प्रतिनिधित्व किया ( 56% मुसलमान और 42% हिंदू ) | 

WestBangal Hindu Muslim Area

मुसलमान ज्यादातर पूर्वी हिस्से में केंद्रित थे इस आबादी की संरचना के कारण मुस्लिम लीग वहाँ मजबूत स्थिती में थी और इसके कारण बंगाल एकमात्र ऐसा प्रांत था जहाँ मुस्लिम लीग 1935 मैं अंग्रेजों के साथ गठबंधन से सत्ता में थी उस समय सत्ता में होने के कारण  अलग राष्ट्र के लिए अपने ही प्रांत में हिंदू का नरसंहार करके दबाव बनाया गया और अपनी मजहबी ताकत का प्रदर्शन किया

1935 muslim Leag Cabinate

 

                1940 के दशक में भारत की संविधान सभा में मुस्लिम लीग और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दो सबसे बड़े  राजनीतिक दल थे 1940 को मोहम्मद अली जिन्ना मार्च में लाहौर अधिवेशन के दौरान मुसलमानों के लिए अलग राष्ट्र के प्रस्ताव को  प्रस्तुत कर चूके थे | भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और हिंदू महासभा ने इसका विरोध किया लेकिन नेहरू इस विषय पर मौन थे पंडित जवाहर लाल नेहरू केवल अपनी सत्ता के लोभ  में ऐसे  विभाजनकारी प्रस्ताव का मौन समर्थन कर रहे थे


1940 March Lahor Adhiveshan two Nation


                भारत को सत्ता हस्तांतरण की योजना बनाने के लिए 1946  में कैबिनेट कमीशन ने भारत के लिए सरकार की रचना करने का प्रस्ताव दिया साथ ही  अंग्रेज हिंदू बाहुल्य  क्षेत्र को भारत और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र को पाकिस्तान बनाने का प्रस्ताव पर विचार कर रहे थे |यही अंग्रेजो का षड़यंत्र था |

British nehru and jinna

 अन्ग्रेहो के इस षड्यंत्र को  मुस्लिम लीग की ख्वाहिश बनाया गया | लेकिन कांग्रेस ने असहमति जताई इसके कारण मुस्लिमो के एकमात्र नेता मोहम्मद अली जिन्ना ने डायरेक्ट एक्शन के नाम से हड़ताल का आयोजन किया | डायरेक्ट एक्शन का मतलब मुस्लिम लीग की मांग न मानने की स्थिती में मुसलमानों द्वारा हिंदुओं पर हमला था और ऐसा हुआ भी | जिसे  ग्रेट कलकत्ता किलिंग का नाम दिया गया डायरेक्शन मतलब सीधी कार्रवाई

Mohammad Ali Jinna

                सीधी कार्रवाई मुस्लिम लीग द्वारा पाकिस्तान की मांग को तत्काल स्वीकार करने के लिए चलाए गए अभियान था ये 16 अगस्त 1946 को प्रारंभ हुआ जब मुस्लिम लीग तथा बंगाल
के तत्कालीन मुख्यमंत्री सोहरावर्दी के उकसाने पर कलकत्ता तथा बंगाल और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में मुसलमानों ने भीषण दंगे छिड़ दिए
72 घंटों के भीतर 20,000 से अधिक हिंदू लोग मारे गए 30,000 से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए और कई लाख हिंदू बेघर हो गए कई मासूम हिंदू लड़कियों तथा महिलाओं का सामूहिक बलात्कार उनके परिजनों के सामने किया गया तथा उन्हें और उनके परिवार को काटकर मुस्लिम लीग ने अपनी मजहबी ताकत का प्रदर्शन किया

Bangal Narsanhaar

                भारत के विभाजन के कई कारण बताए जा सकते हैं लेकिन बंगाल के संहार भारत विभाजन का बहुत बड़ा कारण था यानी संहार बंगाल विभाजन का कारण था और बंगाल विभाजन भारत विभाजन का कारण क्योंकि इसमें नरसंहार का असर पूरे देश पर पड़ा और मुस्लिम लीग देश के लिए अपनी एकता दिखाते हुए हर जगह मार काट कर रहे थे

bangal vibhajan

 


और नया पुराने