मोदी ने ऐसा पेड़ लगा दिया, 
जिस पर पैसे उगते हैं -

RAHUL GANDHI AND MODI

तभी माँ-बेटे भड़का रहे जनता को, 
135 करोड़ को फ्री वैक्सीन दो -
आपको याद होगा कभी पी एम् मनमोहन
सिंह ने डीजल की कीमतों में वृद्धि तथा 
MANMOHAN SINGH WHEN PM
सब्सिडीयुक्त रसोई गैस की सीमा सीमित
 किए जाने के फैसले का बचाव करते हुए
 कहा था -- "पैसे पेड़ पर नहीं उगते" --
जब कोरोना वैक्सीन आई तब कांग्रेस और 
विपक्ष ने वैक्सीन को ख़ारिज कर दिया 
और लोगों को वैक्सीन ना लगवाने के लिए 
प्रेरित किया --और यही वजह है कि बहुत 
लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं 
OPOSITION AGAINTS VACSINE
आये --

दरअसल कोरोना ने कांग्रेस का अपना वो 
पेड़ कटवा दिया जिसे उसने लगवाया था 
पार्टी के लिए जिस पर पैसे उगते थे जिसके 
सहारे 10 साल में 12 लाख करोड़ का 
घपला कर गए --

कांग्रेस सरकार होती तो कोरोना काल
में, तो ना पी पी इ किट बनती और ना 
कोई मास्कबनते --सब कुछ विदेशों से
आता मोटे मोटे कमीशन पर और 
इनके नेताओं के घर भरते --
PPE KITS

इसी तरह कांग्रेस ना Covaxin को 
बाजार में आने देती और ना ही कभी 
Covishiled को और आने भी देती 
तो मोटा माल खा कर --

दूसरी तरफ फ़ाइज़र और मॉडेरना 
जैसी विदेशी कंपनियों की वैक्सीन 
चलती भारत के बाजार में जिसकी 
कीमत हज़ारों से कम ना होती -फिर 
कोई अदालत कीमत के लिए कोई 
सुनवाई नहीं करती जैसे आज कर 
रही है -
PHZER MODERNA
लेकिन कांग्रेस और उसके चेले चपाटों 
ने अपना रंग दिखा ही दिया जो इनके 
राज्यों में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर 
जैसी दवाएं बाजार से गायब कर दी 
और कालाबाज़ारी से कमाई करनी 
शुरू कर दी --
REMDESIVER AND OXYGEN
कांग्रेस तो प्याज जैसी चीज की प्रचुर 
मात्रा होने पर भी उसे गायब कर देती 
थी और ब्लैक कर देती थी तो कोरोना 
की दवाएं गायब करना तो कोई बड़ी 
बात नहीं है --

ये कांग्रेस रसोई गैस के सिलिंडरों के 
लिए लाइन लगवा देती थी और आज 
ढोल पीट रही है कि हमारी सरकार 
होती तो सबको फ्री में ऑक्सीजन दी 
जाती --
VACCINE
जो वैक्सीन इन्हे पसंद नहीं थी और 
जिसे ना लगवाने के लिए लोगों को 
प्रेरित करते रहे, आज माँ-बेटे उसी 
वैक्सीन को सभी को फ्री में देने की 
मांग कर रहे हैं --

इन्हे क्या अंदाजा है कि 135 करोड़ 
लोगों को फ्री वैक्सीन देने में कितना 
पैसा खर्च होगा --एक तरफ राहुल 
कहता है कि मोदी ने आर्थिक हालत 
ख़राब कर दी देश की और दूसरी 
तरफ सबके लिए फ्री वैक्सीन मांग 
रहे हैं --
PM SH . NARENDRA MODI 
माँ-बेटे को लगता है मोदी ने कोई 
ऐसा पेड़ लगवा लिया है जिस पर 
पैसे उगते हैं --ये तो मोदी की बहुत 
बड़ी उपलब्धि है -मगर ये लोग
जनता को भड़काने में सफल नहीं
होंगे -  


और नया पुराने